Axis Bank: Zee Learn के खिलाफ दाखिल की दिवालियापन याचिका (इंसॉल्वेंसी पेटिशन) !

Zee Learn ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के कॉर्पोरेट इंसॉल्वेंसी रेज़ोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को शुरू करने के लिए, Axis bank ने Zee Learn के खिलाफ मुंबई के NCLT में दिवालियापन संहिता, 2016 की धारा 7 के तहत एक याचिका दायर की है।

एक्सिस बैंक लिमिटेड ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी—ज़ी लर्न लिमिटेड, जो एक एजुकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर है, के खिलाफ नेशनल कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई में एक इंसॉल्वेंसी पेटिशन फाइल की है।

ज़ी लर्न ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के कॉर्पोरेट इंसॉल्वेंसी रेज़ोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को शुरू करने के लिए एक्सिस बैंक ने मुंबई के NCLT में इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्ट्सी कोड,, 2016 के सेक्शन 7 के तहत एक पेटिशन फाइल की है।

ज़ी लर्न ने एक फाइलिंग में कहा , ” इस कॉन्टेक्स्ट में हम आपको बताना चाहेंगे की कंपनी को NCLT मुंबई से उस केस नंबर का नोटिस मिला है । कंपनी फैक्ट्स को वेरीफाई करने के लिए इनफार्मेशन इकठ्ठा कर रही है जो एक्सिस बैंक द्वारा फाइल किये गए पेटिशन में क्लेम किये गए हैं । कंपनी एक्सचेंज को इस मामले में होने वाले आगे के डेवलपमेंट्स के बारे में अपडेट करती रहेगी।”

ज़ी लर्न ने स्टेकहोल्डर्स को यह आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में होने वाले आगे के डेवलपमेंट्स की सूचना एक्सचेंज को देती रहेगी।

Leave a Comment