Halal certified products banned(UP)-हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध !

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को दूध उत्पादों, चीनी, बेकरी उत्पादों, पेपरमिंट तेल, नमकीन, तैयार खाद्य स्नैक्स और खाद्य तेल सहित भोजन उत्पादों पर Halal certification लगाने पर प्रतिबंध(banned) लगा दिया।

जानें क्या है, Halal certificate product मुद्दा :

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर रोक लगा दी है। सरकार का मानना है कि इससे अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसके अलावा हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर अवैध कमाई से आतंकी संगठनों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फंडिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हलाल सर्टिफिकेशन देने वाली नौ कंपनियों के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। शैलेंद्र शर्मा नामक शख्‍स की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। जिन कंपनियों पर एफआईआर दर्ज है- “हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्‍नई, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई, जमीयत उलेमा महाराष्‍ट्र मुंबई और जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्‍ट दिल्‍ली और कुछ अज्ञात कंपनियां हैं “। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी, 153 ए, 298, 384, 420, 468, 471 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार भारत में कोई भी सरकारी संस्‍था इस तरह का सर्टिफिकेट जारी नहीं करती है।

Yogi Bans sale of halal products

पृष्ठभूमि:
जैसा की नॉन वेज प्रोडक्ट के लिए हलाल सर्टिफिकेट होता है। 1993 तक सिर्फ non veg प्रोडक्ट्स पर ही Halal certification दिया जाता था, लेकिन बाद में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और दवाओं पर भी इसे लागू किया जाने लगा। कंपनियां अपने उत्पादों को हलाल सर्टिफाइड करा रही हैं, ताकि उनके उत्पादों को इस्लामिक देशों में निर्यात किया जा स

Source: Zee News