Amit Shah Announces as Lok Sabha Approves New Criminal Law Bills
अमित शाह ने 20 दिसम्बर को लोक सभा में कहा, “अभी, अगर किसी डॉक्टर की लापरवाही की वजह से कोई मौत होती है , तो यह भी अपराधिक लापरवाही के रूप में समझा जाता है, लगभग हत्या के समान। इसलिए, मैं एक सरकारी संशोधन लाऊंगा (amendment to the Bharatiya Nyaya (second) Sanhita Bill) जिससे डॉक्टरों को इससे मुक्त करा जा सके।” गृह मंत्री ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में उन्हें पत्र लिखा था ।
इस घोषणा ने मेडिकल एसोसिएशन्स और डॉक्टर समुदाय के प्रतिनिधियों से व्यापक समर्थन प्राप्त किया।
वर्तमान में, अपराधिक लापरवाही के मामले इस IPC 304A के अंतर्गत संभाले जाते हैं.
लोक सभा में बुधवार को आपराधिक कानूनों से जुड़े तीन बिल ध्वनिमत से पास हो गए हैं. जिसका उद्देश्य है देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार करना और भारतीय सोच पर आधारित न्याय प्रणाली स्थापित करना. इनमें शामिल हैं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023, भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 भारतीय और साक्ष्य विधेयक 2023. ये तीनों विधेयक दंड प्रक्रिया संहिता अधिनियम-1898, भारतीय दंड संहिता-1860 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह आएंगे .
https://twitter.com/dailyprimetims/status/1737858640865018155