Central government ने फैसला किया है कि वो IRCON International Ltd में अपने हिस्से का 8% Offer For Sale (OFS) के जरिए बेचेगी . OFS के लिए floor price को Rs 154 per share पर फिक्स किया गया है , जो कि Ircon scrip का Rs 171.65 पर बंद होने पर 10% छूट है . सरकार चाहती है कि वो 4% यानी कि 3.76 crore शेयर्स बेचे , जिसमे एक बराबर का ग्रीन शू ऑप्शन भी होगा . सरकार अभी कंपनी में 73.18% की मालिक है , और इस 8% के बेच देने से लगभग ₹1,159 crore इकट्ठा करने का इरादा है .
The offer for sale(OFS) for non-retail investors opens on Dec. 7 and retail investors can participate on Dec. 8: “DIPAM विभाग के सेक्रेटरी ने एक X प्लेटफार्म पोस्ट में कहा , ‘IRCON में Non-Retail investors के लिए कल (Thursday) से ऑफर फॉर सेल खुलेगा . रिटेल इन्वेस्टर्स फ्राइडे को बिड कर सकते हैं . सरकार 8% equity बेचेगी , जिसमे ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है .'”
IRCON International Ltd:
IRCON International, यानी Indian Railway Construction International Limited, एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन है जो ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में स्पेशलाइज्ड है।
ऑफर शेयर्स का लगभग 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व्ड होगा , और कम से कम 25% ऑफर mutual funds और insurance companies के लिए रिजर्व्ड होगा , वैलिड बिड्स फ्लोर प्राइस या उससे ऊपर आने पर . ये ऑफर सेलर के ब्रोकर्स के माध्यम से ही किया जायेगा , बताया गया है।