Xiaomi 14 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: आने वाला है शाओमी का धमाकेदार फ़ोन

Xiaomi 14 Ultra Launch Date को लेकर खबरें आ रहीं हैं कि यह फ़ोन फरवरी माह के अंत में लॉन्च होने वाला सबसे पावरफुल फ़ोन होगा। इस फ़ोन को लेकर अभी कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन लॉन्च से पहले Xiaomi 14 Ultra Specifications और Xiaomi 14 Ultra Price in India को लेकर कुछ जरूरी डिटेल सामने आई है। जैसे कि यह फ़ोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होने वाला है। साथ ही इसमें एक शानदार कैमरा सिस्टम मिलेगा जिसमें चार शानदार 50-मेगापिक्सेल कैमरे होने की उम्मीद है। और 5180 mAh की बैटरी होगी। ऐसे ही कई और शानदर फीचर्स हैं जो नीचे दिए गए हैं।

Xiaomi 14 Ultra Specifications:

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 6.73 inch की AMOLED स्क्रीन के साथ लांच होने वाले Xiaomi 14 Ultra को टाइटेनियम स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी किसी ऐसे ही फ़ोन की तलाश में हो तो Xiaomi 14 Ultra Specifications और Price in India को एक बार जरूर देखें। क्योंकि इस फ़ोन में न केवल Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, बल्कि इसके अलग-अलग वैरिएंट्स में 256 GB से लेकर 1 TB तक की स्टोरेज मिलेगी। ऐसे ही कई सारे फीचर्स हैं जो नीचे टेबल में दिए गए हैं।

CategoryDetails
General
Androidv14
Display
Screen Size6.73 inch, AMOLED Screen  
Resolution1440 x 3200 pixels
Pixel Density515 ppi
GlassCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz & 1200 nits (peak)
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP Quad Rear Camera with OIS
Video Recording8K UHD
Front Camera32 MP
Front Camera FeaturesLYT-900
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
Processor3.3 GHz, Octa Core Processor
RAM12 GB to 16GB
Internal Memory256 GB to 1 TB
Memory CardNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity5180 mAh Battery
Fast Charging90W
Wireless Charging50W
Reverse Charging15W

Xiaomi 14 Ultra Display

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो Punch Hole Display टाइप के साथ 6.73 inch का स्क्रीन साइज मिलेगा। जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट तथा 1440 x 3200 pixels का डिस्प्ले रिजोल्यूशन देगा। इसके साथ ही डिस्प्ले में 1200 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस और 515 ppi की Pixel Density मिलने वाली है।

Xiaomi 14 Ultra Camera

Xiaomi 14 Ultra Camera


इस फ़ोन में 50 MP का एक अट्रैक्टिव क्वाड रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा,जिसमें Sony का LYT900 प्राइमरी सेंसर मिलेगा । साथ ही इसमें एक 120mm पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी होगा जो डिस्टेंट ऑब्जेक्ट्स को बहुत आसानी और क्लेरिटी से कैप्चर कर पायेगा। इसके फ्रंट कैमरा में 32 MP का लेंस दिया जायेगा। इसके साथ ही इस फ़ोन में 8K UHD की वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर मिलेगा।

Xiaomi 14 Ultra RAM & Storage

Xiaomi 14 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: आने वाला है शाओमी का धमाकेदार फ़ोन - Daily Prime Times | Latest News


इस फ़ोन के RAM और Storage की बात की जाये तो आ रही खबरों से मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें इस फ़ोन के अलग-अलग वैरिएंट्स में 12GB से लेकर 16GB तक की पावरफुल RAM और 256GB से लेकर 1TB तक की पावरफुल इंटरनल स्टोरेज मिलेगी है। जो इस फ़ोन को और भी दमदार बनाएगी।

Xiaomi 14 Ultra Battery

Xiaomi 14 Ultra Battery


एक अच्छे फोन और उसके बेटर परफॉरमेंस के लिए एक पावरफुल बैटरी का होना जरूरी है। Xiaomi 14 Ultra में 5180 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है, जिसमें आपको 90W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी और 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 15W की रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल रहा है

Xiaomi 14 Ultra Price in India

फरवरी माह के अंत में एक ऐसा शानदार फ़ोन लॉन्च होने वाला है जिसमें 5180 mAh बैटरी , 50 MP Quad Rear कैमरा सेट के साथ अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को भी मिल सकता है। जो इस फ़ोन को और भी शानदार और जबरदस्त बनाता है। अगर Xiaomi 14 Ultra Price in India की बात की जाए तो एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के हिसाब से Xiaomi अपने कस्टमर्स को इस फ़ोन पर एक बड़ा ऑफर भी दे सकता है। India में इस फ़ोन का एक्सपेक्टेड Price सिर्फ ₹74,990 होने वाला है।

Read More:

Nokia G22 in Peach Color फुल डिटेल के साथ

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India

चूँकि इस फ़ोन की लीक हुई इन्फॉर्मेशन से हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो पता चल गया, लेकिन अगर इसके लॉन्च डेट की बात की जाए तो इंडियन मार्किट में यह फ़ोन कब लॉन्च होगा इसका अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। लेकिन Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल पर साझा की गई जानकारी के हिसाब से इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड काग्रेंस (MWC) इवेंट के दौरान 25 फरवरी 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद ये इंडियन मार्किट में भी अवेलबल हो जायेगा।

FAQs

  1. Xiaomi 14 Ultra की क्याक्या विशेषज्ञताएं हैं?

    यह फ़ोन एक पावरफुल फोन होने वाला है जिसमें 6.73 inch की AMOLED स्क्रीन, Snapdragon का 8 Gen 3 पावरफुल प्रोसेसर, और 5180 mAh की बैटरी शामिल हैं।

  2. Xiaomi 14 Ultra में कैमरा सिस्टम कैसा होगा?

    कैमरे के लिहाज से यह बहुत ही शानदार और जबरदस्त फ़ोन होने वाला है, क्योंकि इसमें 50 MP Quad Rear Camera सिस्टम होगा, और फ्रंट में 32 MP ka कैमरा होग। इसके साथ ही 8K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलेग।

  3. Xiaomi 14 Ultra इंडिया में कब लॉन्च होगा?

    Xiaomi 14 Ultra की भारत में लॉन्च डेट अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन इसे ग्लोबल मार्केट में 25 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद यह भारत में भी अवेलबल हो जायेगा।

  4. Xiaomi 14 Ultra में RAM और Storage कितनी होगी?

    Xiaomi 14 Ultra तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होगा, जिसमें 12GB से लेकर 16GB तक की RAM और 256GB से लेकर 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी।

  5. Xiaomi 14 Ultra का भारत में क्या लॉन्च प्राइस हो सकता है?

    Xiaomi 14 Ultra की भारतीय मार्केट में कीमत सिर्फ ₹74,990 हो सकती है, जो इसके शक्तिशाली फीचर्स को ध्यान में रखते हुए एक बहुत अच्छी डील हो सकती है।

Leave a Comment